फतहनगर। जैनाचार्य रामेश का मंगलवार को कांकरवा में मंगल प्रवेश हुआ जहां ग्रामीणों ने जैनाचार्य की अगवानी की।
जैनाचार्य रामेश,आदित्य मुनि,अहल मुनि,आदर्श मुनि,मयंक मुनि आदि संतों का पदार्पण जयकारों व मंगल गीतों के साथ हुआ। महावीर का दिव्य संदेश जियो और जीने दो तथा नाना गुरु का है संदेश, समतामय हो सारा देश आदि नारे वातावरण में गूंज रहे थे। मंगल प्रवेश के अवसर पर दिए व्याख्यान के दौरान आदित्य मुनि ने फरमाया कि दान,शील, तप की भावना को जीवन में निरंतर आगे बढ़ाना चाहिए। तन से सेवा मन से भले विचार और धन से परोपकार करना चाहिए। अहल मुनि ने मोबाइल, टीवी के दुरुपयोग से बचने के लिए आगाह किया तथा धर्म में समय लगाने की प्रेरणा दी। आचार्य भगवन ने आशीर्वाद स्वरूप मंगल पाठ दिया। इस अवसर पर फतहनगर पावनधाम संस्थान के कोषाध्यक्ष पारसमल बाफना,संपत बाफना ,संजय जैन, कनकमल बाफना, विजय कुमार बापना, आशीष पीपाड़ा, महेश नाहटा समेत अन्य श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे। बुधवार को आचार्य के फतहनगर प्रवेश की संभावना है।
फतहनगर - सनवाड