https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां नया बाजार के समीप नव निर्मित साधना सदन का लोकार्पण समारोह रविवार को होगा। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के अध्यक्ष डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन के अनुसार लोकार्पण समारोह प्रातः 9.30 बजे शुरू होगा तथा 12.15 बजे साधना सदन का लोकार्पण एवं ठीक इसके बाद गौत्तम प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि,मदनमुनि,श्रमण संघीय मंत्री कमलमुनि समेत अन्य संत व साध्वियों का सानिध्य मिलेगा। समारोह की अध्यक्षता इन्द्रमल लोढ़ा करेंगे जबकि ध्वजारोहणकर्ता मीठालाल सामोता एवं लोकार्पणकर्ता रोशनलाल बड़ाला होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि ललित कुमार बाबेल होंगे। समारोह सरताज के रूप में मेवाड़ संघ मुम्बई अध्यक्ष किशनलाल परमार,कार्यकारी अध्यक्ष चैथमल सांखला व चांदमल पोखरना को आमन्त्रित किया गया है। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी समाज गौरव के रूप में सानिध्य प्रदान करेंगे।