उदयपुर। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने जोधपुर में छात्रो पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हमारे नौजवान साथियों द्वारा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में विद्यार्थी हितों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। लेकिन प्रदर्शन के दौरान बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज एवं उनकी गिरफ्तारी अति निंदनीय है।
पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हुई बर्बरता केवल निंदनीय नहीं है, यह दमन है। छात्र वहां हंगामा करने और देश विरोधी नारे लगाने के लिए नहीं पहुंचे थे, वे अपनी मांगें रख रहे थे। इस पर पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करना एक राजनीतिक हथकंडा है।