उदयपुर। झाड़ोल विकास अधिकारी डॉ.केदारप्रसाद वैष्णव की पत्नी मधु वैष्णव द्वारा अपना जन्मदिन शहर से दूर जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में संचालित लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना में अनाथ बालको के बीच मनाया। श्रीमती वैष्णव अनाथ बालको के मुख से श्री नीमच माताजी की आरती सुन बेहद खुश हुई। उनके द्वारा बालको को बिस्किट वितरण कर कच्ची खाद्य सामग्री भेंट की गई। साथ ही संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बताया गया कि अनाथ बालक विद्यालय में प्रवेशित होते हुए भी मिड डे मील योजना की कच्ची सामग्री कोरोना समय मे नहीं दी गई। इस पर टेलीफोनिक वार्ता कर बीओ को निर्देश दिए। बीडीओ डॉ केदारप्रसाद द्वारा बालको के लिए पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया।