उदयपुर। शहर में चल रहे संस्थाओं के बालिका गृहों के फर्जीवाड़े को देखते हुए विकास अधिकारी झाड़ोल मुकेश परमार शुक्रवार को उपखण्ड के ओंगना स्थित लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। वक्त निरीक्षण बत्तीस बालक एवं सभी स्टाफ उपस्थित मिला। विकास अधिकारी द्वारा सभी बालको को डेरीमिल्क चॉकलेट दी गई। होम के बालको का सामान्य ज्ञान देख विकास अधिकारी बेहद खुश हुए। संस्थान द्वारा होम के बालको हेतु बने आवास कक्ष, पुस्तकालय,कम्प्यूटर कक्ष, शौचालय, स्नानागार व मेडिकल कक्ष का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया। विकास अधिकारी द्वारा संस्थान का सर्वश्रेष्ठ संचालन देखते हुए अपनी तरफ से बालको के लिये पलंग व बिस्तर सेट देने हेतु कहा गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने संस्थान कार्यक्रम की जानकारी दी। विकास अधिकारी झाडोल ने आई टी सेंटर के सामने गन्दगी देख मकान मालिक को बुला फटकार भी लगाई। आई टी सेन्टर,ओंगना के सामने स्थित नए बने मकान की नाली निकासी व्यवस्था नहीं होने से सेफ्टी टेंक व स्नानागार का गन्दा पानी सड़क पर प्रवाहित होने से पूरे मोहल्ले में गन्दगी होने से मच्छर पैदा हो गए। जिससे आई टी सेंटर की शोभा में भी दाग लगा है। साथ ही पड़ोस में स्थित लवीना विकास सेवा संस्थान में निवासरत निराश्रित बालको को मच्छर काटने से बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है। मकान मालिक के अड़ियल रवैये को देखते हुए विकास अधिकारी मुकेश परमार ने फटकार लगा आदेश दिए कि दो दिवस में अंडरग्राउंड पाइपलाइन लगा मकान मालिक द्वारा नाली निकासी व्यवस्था नहीं की गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।