Home>>फतहनगर - सनवाड>>झीलों की नगरी में बही योग की धारा: गांधी ग्राउण्ड में 8 हजार से अधिक योगीजन ने योगाभ्यास कर मनाया योग महोत्सव,स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें-कलक्टर
फतहनगर - सनवाड

झीलों की नगरी में बही योग की धारा: गांधी ग्राउण्ड में 8 हजार से अधिक योगीजन ने योगाभ्यास कर मनाया योग महोत्सव,स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें-कलक्टर

उदयपुर, 21 जून। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम“ थीम पर 9 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को उदयपुर जिलेभर में उत्साह व समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के विभिन्न ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह दिखा।
गांधी ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान जिला कलक्टर के निर्देशन में समस्त प्रशासनिक अधिकारी-कार्मिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी निभाते हुए इस वृहद स्तरीय आयोजन को सफल बनाया।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आयुर्वेद एवं योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसमें बताए गये नियमों का पालन करने की सलाह दी। कलक्टर ने उदयपुवासियों से आह्वान किया कि स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए योग के दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और नित्य योग करते हुए निरोगी जीवन की सौगात प्राप्त करें । उन्होंने आयुर्वेद विभाग एवं राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार के साझे में नियमित होने वाले योग कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियों की सराहना करते हुए योग विशेषज्ञ वैद्य शोभालाल औदीच्य के प्रयासों को अनुकरणीय बताया।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक वैद्य प्रद्युम्न कुमार राजोरा ने बताया कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने नियमित योग करने की बात कही वहीं जिला नोडल अधिकारी उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. बद्रीनारायण मीणा ने भी योग का महत्व बताया। जिला स्तरीय आयोजन में हर उम्र, वर्ग के 8 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। वहीं जिले के सभी ब्लॉक्स के साथ विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय व शहर में 30 से अधिक स्थानों पर हुए योग कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों ने योगाभ्यास करते हुए स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम, आरएनटी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ भूपेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक डॉ सत्येंद्र सिंह, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेमशंकर श्रीमाली, समाजसेवी गिरीश भारती सहित अनेक योग प्रेमियों सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने योगाभ्यास करते हुए निरोगी जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया।
इन योगाचार्यों ने करवाया योगाभ्यास :
कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि गांधी ग्राउण्ड में सुखाड़िया विश्वविद्यालय से योग विषय की पहली पीएचडी धारक और सन कॉलेज में सहायक आचार्य डॉ. शुभा सुराणा के मंच संचालन में मिनिट-टू-मिनिट योग प्रोटोकॉल की जानकारी देकर अभ्यास करवाया। इस दौरान दोनों मंचों पर पुरूष एवं महिला योगाचार्यों ने योगिक क्रियाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए योगाभ्यास कराया। इसके तहत योगाचार्य गोपाल डांगी, अशोक जैन, मुकेश पाठक, देवाराम राजपुरोहित, प्रीतम सिंह चुण्डावत, प्रेम जैन, शारदा जालोरा, कीर्ति जालोरा, दरब सिंह बघेल, मनिता शर्मा, जिग्नेश शर्मा, डॉ इकबाल गोरी, डॉ संजय माहेश्वरी, भानु बापना उषा शर्मा, सपना नागौरी, पूरण सिंह राठौड़, राजेंद्र जालोरा, भंवरलाल सोनी, सुरेश पालीवाल, जमना शंकर पराशर, राजकुमार गुप्ता, भूपेंद्र शर्मा, मोनल सैन, नोमान इकबाल, सुनीता वशिष्ठ, प्रणव माहेश्वरी, कैलाश राजपुरोहित, आकाश जैन, कमलेश भावसार, मोहन सिंह शक्तावत, आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
इनका रहा सहयोग :
इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, पतंजलि योग समिति, नेहरु युवा केंद्र, भारत विकास परिषद, सेवा दल, एन सी सी, स्काउट गाइड, आर्ट ऑफ़ लिविंग, सन कॉलेज, शायराना उदयपुर एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा।
–000–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!