Home>>उदयपुर>>झीलों की स्वच्छता व संरक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,लेकसिटी की झीलें स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रहें-कलक्टर
उदयपुर

झीलों की स्वच्छता व संरक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,लेकसिटी की झीलें स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रहें-कलक्टर

उदयपुर 19 जून। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने झीलों के संरक्षण से जुड़े समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि देश-दुनिया में झीलों को लेकर अपनी पहचान बना चुकी लेकसिटी की झीलों को स्वच्छ, सुरक्षित व प्रदूषणमुक्त रखने के लिए गठित समिति की बैठक निरंतर हो तथा यह सुनिश्चित हो कि झीलों को प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कलक्टर मीणा सोमवार को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार झीलों की स्वच्छता व संरक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर कलक्टर ने झीलों की स्वच्छता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि झीलें साफ-सुथरी, सुरक्षित व प्रदूषण रहित रहे। कलक्टर मीणा ने बताया कि झीलों के पानी की गुणवत्ता की जानकारी आमजन को देने व इस पर चौबीसों घंटे निगरानी के लिए 2 करोड़ के प्रोजेक्ट पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल व नगर निगम द्वारा कार्यवाही जारी है।  
इस दौरान निगम द्वारा झीलों की सफाई को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने पर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि पिछोला झील में निगम द्वारा डीवीडिंग मशीन के माध्यम से नियमित सफाई करवाई जा रही है वहीं काई (शैवाल) के उचित निस्तारण के मत्स्य विभाग को निर्धारित राशि उपलब्ध करवाते हुए शैवाल का निस्तारण करवाया जा रहा है।
स्पीड बोट का नहीं होगा कोई टेंडर :
बैठक में झीलों में नावों के संचालन पर हुई चर्चा के दौरान कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि झीलों में स्पीड बोट को लेकर कोई टेंडर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार सौलर या बेट्री युक्त नावों का संचालन ही किया जाए और निविदा की शर्तांं में नावों में स्पीड बोट का संचालन नहीं करने की शर्त को प्राथमिकता से जोड़ते हुए संबंधित को पाबंद कराए। कलक्टर ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि झीलों के रखरखाव व संरक्षण को देखते हुए सिर्फ इको फ्रेंडली बोट को लेकर ही टेंडर हो।
झील किनारे हो पौधारोपण :
झीलों के समीप वातावरण को शुद्ध एवं प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए कलक्टर ने झील किनारे  पूर्व में लगाए गए व नष्ट हो चुके पौधों के स्थान पर नए व स्थानीय आबोहवा के अनुकूल पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने यूआईटी को निर्देश दिए कि फतहसागर की पाल पर जुलाई के पहले सप्ताह में गुणवत्ता से युक्त पौधे लगाना सुनिश्चित करें और इन पौधों का उचित रखरखाव रखते हुए झीलों के समीप हरियाली बनाए रखने के लिए प्रभावी प्रयास करें।
ट्रैफिक प्लान कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण करने के निर्देश :
बैठक दौरान कलक्टर मीणा ने शहर के लिए तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान की समीक्षा की और कहा कि इसके तहत ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान व ट्रैफिक के प्रेशर को कम करने के लिए 50 से 60 प्रतिशत कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाही और भावी कार्ययोजना के बारे में विभागीय अधिकारियों को यातायात सलाहकार समिति की बैठक में प्रस्तुतीकरण देने के भी निर्देश दिए।  
प्रत्येक तीन माह में हो बैठक :
झील स्वच्छता समिति की बैठक नियमित न होने पर कलक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रत्येक तीन माह में इस बैठक के आयोजन के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि बैठक नियमित न कराने की स्थिति में संबंधित का दायित्व तय किया जाएगा। बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को झील संरक्षण के लिए प्रभावी प्रयास करते हुए सौंपे गये दायित्वों को भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, ट्रैफिक डिप्टी एसपी कुशाल चौरड़िया सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!