फतहनगर। आज क्षेत्र में विशाल टिड्डी समूह नें दस्तक देकर फसलों को नुकसान पहुंचाया। दोपहर बाद दल फतहनगर में देखा गया। इसके हवा के साथ चलने के बाद आसपास के गांव में सूचना पहुंचते ही लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। चंगेड़ी के काश्तकार बद्रीलाल जाट ने बताया कि फतहनगर से सूचना मिलते ही वह बच्चों के साथ खेत पर पहुंचा। इसी बीच टिड्डी दल भी आ पहुंचा। इनको पीपा,थाली बजाकर भगाने का यत्न किया जिससे उसके हाथ में छाले भी हो गए। बद्रीलाल ने जैसे-तैसे टिड्डयों से अपनी फसल को बचा लिया लेकिन जो लोग अपने खेतों पर नहीं पहुंच पाए उनके यहां इस दल ने काफी नुकसान किया। चंगेड़ी से यही दल बड़गांव,ईंटाली,मोरझाई आदि गांवों में भी पहुंचा तथा किसानों को परेशान कर दिया। इस क्षेत्र में टिड्डी दल का चैथी बार आगमन हुआ है। ईंटाली निवासी मधुसूदन पारीक ने बताया कि पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना से लोग परेशान हैं उपर से टिड्डी दल ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है। इंटाली क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रवेश होते ही लोग खेतों की ओर दौड़े। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें थी। जोयडा बावजी और बड़गांव तक टिड्डयों का बड़ा दल बड़गांव बांध के बाद हवा के रुख में बार-बार हो रहे बदलाव से दो तीन छोटे-छोटे दल बन गए। एक दल मोरजाई की तरफ तथा दूसरा दल उदा खेड़ा मुन्ना खेड़ा की तरफ एवं एक छोटा दल ईंटाली को पार करते हुए रुंडेडा से मेनार की ओर निकला जो हवा के परिवर्तन के बाद पुनः इंटाली होते हुए मोरजाइ की तरफ निकल गया। कृषि विभाग के अधिकारी भी टीडी दल कहां कहां पर हैं और किधर निकला उसका पीछा कर रहे हैं ताकि इनका रात्रि पड़ाव जहांे भी हो उसका पता लग सके और समय रहते दवाई का छिड़काव किया जा सके। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम जाटोलिया सहायक कृषि अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी सहित उनके साथी भी मौजूद थे।
फतहनगर - सनवाड