फतहनगर.शनिवार की शाम को आए टिड्डी दल ने प्रशासन को हिला कर रख दिया. दरअसल यह की दल जिसमें लाखों की संख्या में चिट्टियां शामिल थी फतहनगर क्षेत्र के आसपास ही मंडरा रहा था. इस पर कृषि विभाग के अधिकारी बराबर नजर बनाए हुए थे. रात को इस टिड्डी दल ने फतहनगर से सटे भांडावास गांव से लेकर दुधालिया तक अपना कहर बरपाया. टिड्डियों के दुधालिया में उतरने की जानकारी मिलने पर रात को ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखा तथा पालिका की फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव किया. सुबह भी फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव कर टिडिडयो को नष्ट किया गया. क्षेत्र में जगह जगह मृत टिड्डियों को देखा जा सकता है.