फतहनगर। प्रदेश में टीकाकरण अभियान को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने मंगलवार को पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी के सानिध्य में कांग्रेस के पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण करवाया। प्रभारी चिकित्सक डाॅ.महेश वजुवावत के हाथों टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर युवा विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग,पूर्व पालिकाध्यक्ष परसराम सोनी,नितेशपुरी गोस्वमी,पार्षद हमीदा बानू,नरेश जाट,सुनील मून्दड़ा,मनीष पालीवाल,पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल,धर्मेश चपलोत,किशन गुर्जर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में रौनक गर्ग ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त होकर टीका लगवाएं।
फतहनगर - सनवाड