उदयपुर. जिले के टीड़ी थाना क्षेत्र के जंगलों में एक युवक की फांसी के फंदे पर लटकी सड़ी गली लाश मिली है ।
पुलिस के अनुसार नंदकिशोर पुत्र फूलचन्द मीणा निवासी टीडी फलां नाल टीडी ने सूचना दी कि टीडी नाल पहाडी के उपर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई है। इस सूचना पर मौके पर जाब्त पहुँचा। शव फंदे से लटका हुआ और काफी दिनों पुराना होने से सड़ने की कगार पर आ गया था। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।