मावली। सोमवार को निकटवर्ती गांव गंदोली खेड़ा में तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. इस घटना में युवक घायल हो गया.युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे.
एक हाथ टेम्पो के नीचे आने से हड्डियां टूट गई एवं मांस निकल गया। मावली चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया। युवक का नाम सुरेश डांगी निवासी गंदोली खेड़ा बताया जा रहा है।