फतहनगर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण न केवल राजस्थान अपितु पंजाब सरकार ने भी लाॅक डाउन कर दिया है। रेलवे ने भी अब 31 मार्च तक सभी रेलों को बंद रखे जाने का फैसला लिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार सभी तरह की ट्रेनें बंद रहेगी। माल वाहक रेलों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इधर भारत में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या निरन्तर बढ़ती हुई अब तक 354 तक जा पहुंची है। शनिवार की देर रात तक पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 327 थी। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई है। विश्वव्यापी इस महामारी के चपेट में अब तक विश्व में पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3लाख सात हजार दो सौ इठ्योत्तर पहुंच चुकी है वहीं मृतकों का आंकड़ा भी अब तक 13049 पहुंच गया है। कोरोना के खतरे के मद्देनजर राजस्थान में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के कारण सार्वजनिक परिवहन बसों (रोडवेज व निजी ) से राजस्थान में प्रवेश एवं बाहर जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। अतः राज्य सीमा पर असुविधा से बचने के लिए कृपया इस प्रकार की यात्रा को समय रहते स्थगित कर दे
Home>>फतहनगर - सनवाड>>ट्रेनों पर लगा कोरोना का ब्रेक,रेलें 31 मार्च तक रहेगी बंद: भारत में पाॅजिटिव मरीजों की तादाद 354 पहुंची, मौत का आंकड़ा 6
फतहनगर - सनवाड