फतहनगर । यहां के दो युवकों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई ।
दोनों युवक वार्ड 15 में उदासी आश्रम के समीप की बस्ती के रामू वैष्णव एवं पुष्कर माली बताए जाते हैं । दोनों युवक रविवार की शाम करीब 7:00 बजे बाइक द्वारा आकोला की ओर निकले । पटोलिया गांव से कुछ पहले एक मोड़ पर एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे दोनों ही युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव अस्पताल पहुंचाए तथा ट्रेलर को जब्त किया । घटना की जानकारी मिलने पर दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया ।