फतहनगर। सनवाड़ हाइवे चैकड़ी चैराया पर आज दोपहर एक ट्रेलर में आग लग गयी जिससे ट्रेलर का केबिन जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करबी एक बजे उदयपुर की ओर से आया ट्रेलर हाइवे चैराया से थोड़ा पहले रूका तथा चालक चाय पीने के लिए होटल पर गया। इसी दरम्यान केबिन धूं-धूं कर जलने लगा। लोगों ने तत्काल पालिका में काॅल किया जिस पर पहुंची अग्निशमन ने आग पर काबू पाया लेकिन केबिन को खाक होने से नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण गाड़ी में ही शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।