फतहनगर। महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पर आज कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने यहां लगी मेडिकल टीम एवं स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डबोक एयरपोर्ट पर नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह राव, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. अनिल परमार, मेल नर्स सुरेंद्र चैधरी,भवानी शंकर वीरवाल, सुनील शर्मा तथा चंचल चैधरी लगे हैं जिन्होंने डबोक एयरपोर्ट पर 25 मई 2020 से 13 जून तक 1628 आने वाले यात्रियों एवं 917 उदयपुर एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की। कार्यक्रम में एयरपोर्ट स्टाफ से भावना सुथार, रामस्वरूप, सिद्धार्थ एवं जोयब माजिद को भी कोरोना यौद्धा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.एल.बैरवा,जिलाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा,महासचिव रोशन सुथार तथा अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद ने इस अवसर पर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोगों की प्रशंसा की तथा उनका आभार व्यक्त किया।
फतहनगर - सनवाड