बेहतर नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियां पर किया पुरस्कृत
भीण्डर. तेजल पैसेल में रविवार रात्रि को हेवन बलुन इवेंट द्वारा गरबा रास का आयोजन किया गया। जिसमें युवक-युवतियों सहित सभी ने जमकर डांडिया खेला, वहीं बेहतर नृत्य, वेशभुषा सहित विभिन्न श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। भीण्डर क्षेत्र में पहली बार आयोजित किये गये इस प्रकार के आयोजन को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा गया, खासकर महिलाओं एवं युवतियों में ज्यादा उत्साह देखने को मिला।
हेवन बलून इवेंट के गौरव वैष्णव ने बताया कि भीण्डर में शहर की तर्ज पर गरबा नाइट आयोजन करने का विचार किया, जिसका आयोजन रविवार को तेजल पैसेल के गार्डन में किया गया। जिसमें भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां भाग लेने के लिए पहुंचे। यहां पर शाम 7 से 10 बजे तक विभिन्न प्रकार के गानों पर गुप में सभी ने जमकर डांडिया व डांस किया। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
डांडिया रास के साथ पुरस्कृत हुए प्रतिभागी
डांडिया रास कार्यक्रम में बेस्ट डांस करने पर खुश्बु सिंह, मुस्कान राठौड़, हितांशु रेगर, लकी मोची, कपल डांस में भूपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, बच्चों में माया माहेश्वरी, बेस्ट ड्रेस में जतिन मोची, निशा जामड़, रानु वैष्णव, सीमा कुंवर, बच्चों में तनु, निधी, बेस्ट ग्रुप डांस में वैभव सोनी गु्रप, ऑल ओवर बेस्ट प्रस्तुति सेजल जैन, बेस्ट फैमेली डांस में कोमल कामरिया को पुरस्कृत किया गया।