उदयपुर, 25 मई। उदयपुर मुख्य डाकघर स्थित व्यवसाय विकास केंद्र में पार्सल पैकिंग सुविधा का अनावरण बुधवार को प्रवर अधीक्षक के.के बुनकर ने किया। केन्द्र के प्रभारी उमेश निमावत ने बताया कि इस सुविधा से अब ग्राहक भारतीय डाक पार्सल को पोस्ट ऑफिस में ही पार्सल पैकिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए बुकिंग करा सकेंगे एवं यह पार्सल पैकिंग सुविधा बहुत ही कम दामों पर निर्धारित की गई है। ग्राहकों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।