मावली. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने 2 सूत्रीय मांग पत्र उपखंड अधिकारी के मार्फत प्रदेश सरकार को भेजा है. ज्ञापन के जरिये राजस्थान शिक्षकसंघ (अम्बेडकर) ने बताया कि टी. एस. पी क्षैत्र में कार्यरत सामान्य जिलों के शिक्षको का स्थानांतरण किया जाए। राजस्थान के डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले डार्क जोन होने से 1998 से स्थाना. सरकार द्वारा नहीं किये। 2014 में राज्य के नये TSP क्षेत्र घोषित होने से डूंगरपुर,बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़ सम्पूर्ण क्षेत्र और उदयपुर सिरोही राजसमन्द पाली जिले का आंशिक भाग TSP क्षैत्र में होने से सेवारत सामान्य जिलों के स्थानाचरण अभी तक नहीं हुए. TSP सेवा नियमों के अनुसार जिलो के शिक्षक अब TSP क्षेत्र से स्थानात्ररण की पात्रता रखते है. सामान्य जिलो के लगभग 2538 शिक्षक वंचित है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किये जाये. TSP से NonTSP और NON TSP से TSP में स्थानांतरण की छूट दी जाए।
लेवल-2 सामाजिक विज्ञान एवं कला शिक्षा संगीत कॉमर्स विषय अध्यापको के लिए पद सृजित कर पदोन्नति की जाये जिससे वंचित अध्यापकों को भी सम्मानित गौरव पूर्ण पद प्राप्त हो सके.