डाॅ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
निम्बाहेड़ा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष प्रखर वक्ता डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बुधवार को नगर के जेके तिराहे पर स्थित डाॅ. मुखर्जी उद्यान में आदमकद प्रतिमा पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। यहां भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि डाॅ. मुखर्जी सच्चे राष्ट्रभक्त थे, उन्होने राष्ट्र की अस्मिता के लिए अपने प्राणों का बलीदान दे दिया। डाॅ. मुखर्जी के आदर्श और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. जे.एम.जैन, ललित शारदा, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, नगर महामंत्री विजय काबरा, नगर मण्डल उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, प्रहलाद राजोरा, गोपाल पंचैली, विमल कोठारी, नगर मंत्री पुष्कर सोनी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री महिपाल राठौड, पार्षद जगदीश माली, अविनाश गोठवाल, नरेश आमेटा, ओम नाथ, संजय शर्मा, राहुल धोबी आदि ने डाॅ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प लिया।