फतहनगर। तहसील क्षेत्र के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण के अनुसार आयु वर्ग 6 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजिटल चित्रकला प्रतियोगिता स्वच्छ पर्यावरण , स्वच्छ जीवन शैली निर्माण के लिए आयोजन हुआ। उदयपुर संभाग के सात जिलों के 59 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं वीरपाल राणा के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले में अभीरूप भावसर व जेष्ठ गर्ग बांसवाड़ा से, हरसिल जैन व निवेद्या आमेटा एव अलंकृति आमेटा उदयपुर से माया गंगवाल, अनन्या पाटोदी भीलवाड़ा से जानवी तिवारी चित्तौड़गढ़ से आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में कनिष्का गोयल, जानवी जैन, दिवांशु वैष्णव, हिमांशी आमेटा, दिशा भदादा, यश तिवारी ,भावेश मेनारिया आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में वंशिका शर्मा, तनिष्का आमेटा, गौरव जैन आदि रहे।
मावली