फतहनगर। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा,प्रदेश महामंत्री अलका मूंदड़ा, जिला अध्यक्ष गोपाल कंुवर ने देहात जिला की डिजिटल मीटिंग ली। आईटी सेल जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि इस मीटिंग में सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रही। प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने वैश्विक महामारी के दौरान अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों की सहायता करने एवं माॅस्क वितरण का सुझाव दिया जबकि महामंत्री अलका मून्दड़ा ने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके अपना व परिवार का बचाव करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष गोपाल कंुवर ने सभी पदाधिकारियों को अपने स्वयं के परिवारजनों के मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की बात कही।