फतहनगर। आज दोपहर बाद वासनी के समीप हाइवे पर एक कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी तथा पलटी खाने से कार का चालक मौत का शिकार हो गया जबकि कार में सवार एक अन्य को कोई चोट नहीं लगी।
पुलिस के अनुसार कार के पलटी खाने से चालक रतनसिंह पिता धाकलसिंह निवासी जैसलमेर दब गया तथा उसने दम तोड़ दिया जबकि कार में सवार भंवरलाल पिता धर्मपाल जाट को खरोंच तक नहीं लगी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव को अस्पताल पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द कर दिया गया।