https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 31 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री नानकचन्द चन्द्रोदय को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शुक्रवार को विभाग द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री राजपाल सिंह यादव ने श्री चन्द्रोदय के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि राजकीय सेवा में रहते हुए सकारात्मक माहौल में अपना सेवा कार्य पूरा करना कार्मिक के लिये एक सुखद एहसास होता है।
इससे पहले सेवानिवृत्त हुए श्री चन्द्रोदय को साफा पहनाया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया । राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक समाचार श्री अरूण जोशी, उपनिदेशक श्री ओमप्रकाश चन्द्रोदय सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।