फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर पर ईंटाली निवासी डाॅ.ललितनारायण आमेटा का स्वागत किया गया।
राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सुयश लोढ़ा ने बताया कि डॉ.आमेटा द्वारा कोरोना-काल से घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। आमेटा द्वारा 25 से अधिक राष्ट्रीय पुस्तक प्रकाशित हुई जो भारत सरकार आईएसबीएन नंबर से रजिस्ट्रेशन हुआ। राष्ट्रीय पुस्तक का विषय भी भारत के वर्तमान त्वरित मुद्दे पर प्रकाशित कर समस्या का समाधान हेतु प्रेरित किया। डॉ आमेटा के श्रेष्ठ साहित्य योगदान एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए रिकॉर्ड कायम किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर में डॉ ललित नारायण आमेटा का स्वागत कर उन्हें जंबूरी किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सी.ओ.स्काउट, एल.आर.शर्मा, सी. ओ. गाइड, गगनदीप कौर, सी.ओ. गाइड कृष्णा शर्मा, गौरव अजमेरा, पिंकी, संध्या आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड