फतहनगर। फतहनगर निवासी एवं सीएससी मावली में कार्यरत सर्जन डॉ.आर.के.गोयल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किए गए हैं।
सीएससी मावली के प्रभारी अधिकारी डॉ. बीएल आचार्य ने बताया कि मावली में कार्यरत सर्जन डॉक्टर आरके गोयल की पदोन्नति डिप्टी डायरेक्टर के पद पर मावली में ही की गई है। पदोन्नति आदेश के आते ही सभी स्टाफ के सदस्यो ने उन्हें बधाई दी एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया।