फतहनगर। लंबे इंतजार के बाद आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में फतेह नगर वासियों के लिए डॉ विजय जैन के रूप में खुशखबरी आई है। श्री जैन का स्थानांतरण भीलवाड़ा जिले के करेड़ा से फतेह नगर के राजकीय चिकित्सालय में होने पर नगर वासियों में हर्ष की लहर है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर फतहनगर के लिए यह एक अनुपम तोहफा होगा। श्री जैन करेड़ा से पहले ईंटाली में ग्रामीणों को अपनी सेवाओं से लाभान्वित कर चुके हैं। इनके सेवाकाल में इटाली चिकित्सालय ने उत्कृष्ट स्थान भी प्राप्त किया था। श्री जैन फतहनगर के श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन के सुपुत्र हैं।