मावली । एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा ड्रॉप आउट हुई किशोरियों के राजस्थान स्टेट ओपन के फॉर्म भरकर निशुल्क प्रगति कैंप का शुभारंभ किया गया । मावली में प्रगति प्रेरक मंजू रेगर और इटाली में टीना रेगर द्वारा इन किशोरियों को पढ़ाने में सहयोग किया जाएगा । प्रगति कैंप के शुभारंभ में सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया और वार्ड पंच मोहित सेठिया और एजुकेट गर्ल्स ब्लॉक ऑफिसर दलपत सिंह चारण और फील्ड कोऑर्डिनेटर अरविंद रेगर मौजूद रहे।