फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढूंढिया में आयोजित वार्षिकोत्सव में राजस्थानी गीतों पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाललाल मेनारिया ने की जबकि मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती मेता डांगी, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण कीर, सेवानिवृत्त अध्यापक केशुलाल प्रजापत, भेरुलाल जाट, किशनलाल सालवी, विष्णुप्रसाद लोहार, चतुर्भुज लोहार आदि थे। संस्था प्रधान मेनारिया ने विद्यालय की गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में खेलकूद,अनुशासन, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, समूह गान, कविता, नाटक प्रस्तुति एवं राजस्थानी गीतों की शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। विशिष्ट अतिथि केशुलाल प्रजापत (सेवानिवृत्त अध्यापक) द्वारा 21000 रूपए विद्यालय विकास हेतु प्रदान किए गए। अन्य भामाशाहो एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय विकास हेतु लगभग 50000 हजार सहयोग राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक छगनलाल मेनारिया एवं श्रीमती रेखा सालवी ने किया।
मावली