चित्तौड़गढ़। जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाली तिरंगा वाहन रैली की तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर हुई बैठक जिसमें 12 अगस्त को होने वाली वाहन रैली के जिला संयोजक मुकेश गुर्जर और सह संयोजक जितेंद्र शर्मा एवं हर्षद दशोरा बनाया गया यहां जिला संयोजक मुकेश गुर्जर ने बताया कि तिरंगा यात्रा सभी मंडलों से होती हुई जिला मुख्यालय पर स्थित बिरला हॉस्पिटल तक पहुंचेगी जहां से नगर मंडल द्वारा सभी का स्वागत कर यात्रा के साथ सम्मिलित होते हुए यात्रा गोल प्याऊ चौराहा पहुंचेगी ! इस बैठक में जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड देवकिशन जाट आशीष सिकलीगर मुकेश जाट नवीन सुखवाल घोसुंडा मंडल अध्यक्ष किशन जाट रविंद्र शर्मा चंदेरिया जितेंद्र सिंह नीमड़ी खेड़ा मदन जाट कृतज्ञ दशोरा भेरू जाट मुकेश डांगी देवीलाल गाडरी ज्ञानेश्वर हर्षद दशोरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे