https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां मंगलवार को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की ओर से आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ तेरापंथी सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र का उच्चारण करके किया गया। शिविर के दौरान 105 जनरल रोगी, 114 नेत्र रोगी,61 दंत एवं 16 लैब जांच की गई एवं रोगियों को लाभांवित किया गया। शिविर के दौरान डॉ बी. आर. कटारिया (जनरल), रमाशंकर पांडे(नेत्र), डॉ अंकित शर्मा(नेत्र), डॉ शावन रॉय(दंत), डॉ अंशीत बाबेल(दंत), ललित पाटीदार, तरुण, धर्मवीर, सीताराम, नंदलाल, मुकेश आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के मंत्री चेतन खाब्या ,अध्यक्ष भेरूलाल हिरन, संरक्षक सवाईलाल पोखरना, कल्याणसिंह पोखरना, लक्ष्मीलाल दुग्गड, फतहलाल खाब्या, सदस्य सुनिल जैन, कन्या मंडल से प्रेक्षा, जीनल, प्रज्ञा,नेहा,महावीर इंटरनेशनल के विशाल सामोता,राजेश, प्रकाश तलेसरा उपस्थित रहे एवं सेवा में सहयोगी रहे। शिविर का आर्थिक सोजन्य फतहलाल खाब्या परिवार की और से था। शिविर का आयोजन स्व. तीजकुँवर खाब्या की स्मृति में किया गया।