फतहनगर। आज दोपहर में भारी उमस के बाहर अचानक आसमान में घिर आए बादलों ने तेज हवा के साथ बरसना शुरू किया। हवाएं काफी तेज थी। पहले हवाएं चली तथा रिमझिम बौछारों के बाद हवाएँ थम गयी। हवाओं से फिलहाल कहीं पर भी नुकसान की सूचना नहीं है। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। गुरुवार की शाम भी बारिश की बौछारें गिरी जिससे खेतों में खड़ी फसलों को राहत मिली। समीपवर्ती चंगेडी गांव में भी हवाओं तथा बादलों की गर्जना के साथ बरसात हुई।