फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान ओगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा पानरवा पुलिस थाना में थानाधिकारी नाथूसिंह के द्वारा रोटरी क्लब के बैनर तले मास्क वितरण किये गए। थाने में आये जनजाति लोगों को थानाधिकारी द्वारा कोविड19 की जानकारी दी गई। मौके पर समस्त थाना स्टाफ,संस्थान प्रभारी भेरूसिंह व प्रकाश मेघवाल मौजूद रहे।