फतहनगर. दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में श्री अंबेश गुरु नमन यात्रा सेवा संस्थान गुजरात के तत्वावधान में जन जन के श्रद्धा केंद्र परम आराध्य परम पूज्य गुरुदेव मेवाड़ संघ शिरोमणि पूज्य प्रवर्तक श्री अंबालाल जी महाराज साहब की 29वी पुण्यतिथि पर नमन यात्रा गुरुदेव की जन्मस्थली थामला से निर्वाण स्थली फतहनगर को निकलेगी. इस यात्रा का शुभारंभ 24 दिसंबर को थामला से होगा तथा समापन 26 दिसंबर को फतहनगर के पावन धाम पर होगा!