https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। बुधवार को दशामाता का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। महिलाएं थाल सजाकर पीपल पूजने पहुंची तथा पीपल की परिक्रमा कर परिवार की खुशहाली की कामना की। दशामाता की कहानियां सुनी तथा शाम को व्रत खोले गए। दशामाता का पर्व चंगेड़ी,ईंटाली,सनवाड़ समेत आस पास के गांवों में भी उल्लासपूर्वक मनाया गया।