फतहनगर। आज तड़के पांच बजे से सात बजे तक रिमझिम बौछारें गिरने के बाद नो बजे आसमान साफ हो गया। दिन में उमस रही तथा शाम होते होते बादलों ने बूंदाबांदी शुरू कर दी। शाम को पौने छह बजे दस मिनिट के लिए तेज बौछारें गिरी जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। हालांकि क्षेत्र में फसलों को अब भी पानी की दरकार है। आस पास के गांवों में भी हल्की बारिश के समाचार हैं लेकिन इस पानी से न तो फसलों की प्यास बुझी है और न ही जलाशयों में पानी की आवक हो पाई है। अब तक क्षेत्र के सभी जलाशयों में पिछले वर्ष एकत्र हुआ पानी ही भरा है।