उदयपुर। जावर माइंस थाना क्षेत्र में अपने दादा दादी के पास सो रही एक 5 वर्षीय मासूम को रात्रि के समय में पैंथर उठाकर ले गया। दादा ने शोर मचाते हुए पैंथर का पीछा किया तो पैंथर करीब सवा किलोमीटर दूर जाकर बच्ची के शव को छोड़कर जंगल में चला गया। इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के सामने आक्रोश जताया। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग के अधिकारी ने पिंजरा लगा दिया और कैमरे भी लगा दिए। इसके साथ ही पैंथर को शूट करने की फाइल को जयपुर भेजने का आश्वासन दिया है।