फतहनगर। दिगम्बर जैन समाज के पयुर्षण समापन पर क्षमापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री महावीर की प्रतिमा को नगर भ्रमण करवाया गया। नगर भ्रमण में जिन प्रतिमा को श्रीमस्तक पर धरण करने का अवसर संजय कुमार,हिमांशु छाबड़ा को मिला। समाज के पुरूष शुभ्र वेश में तो महिलाएं केसरिया परिधान में शामिल हुए। नगर भ्रमण के बाद अभिषेक किया गया। इस अवसर पर समाज के विनोद जैन,मदनलाल धर्मावत,अशोक जैन,विनोद धर्मावत, धर्मचंद पाटोदी,संजय छाबड़ा,मनोज छाबड़ा,अमित,सुमित पाटोदी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड