फतहनगर। नगर के बस स्टेण्ड स्थित एक दुकान के गुल्लक से नकदी चुराकर भाग रहे उच्चके को व्यापारी ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बस स्टेण्ड स्थित आशीष पीपाड़ा की दुकान से उच्चका नगदी लेकर भागा। पीपाड़ा लघु शंका के लिए पास ही गया था। उच्चका मौका पाकर दुकान में घुस गया तथा जैेसे ही पीपाड़ा दुकान पर पहुंचा उच्चका उसे देखकर भागा। व्यापारी पीपाड़ा भी उसके पीछे भागा। यह माजरा देख उच्चके के पीछे शताधिक लोग दौड़ पड़े। मंडी की फाटक के बाहर पीपाड़ा ने उच्चके को दबोच लिया तथा उसके पास से नकदी लेकर धुनाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।