फतहनगर। नगर के मैन चौराहा के समीप व्यस्ततम बाजार में एक आढ़तिए की दुकान से अज्ञात उच्चका 1.60 लाख चुरा कर ले गया।
घटना रविवार की शाम करीब 7.30बजे की है। दुकान मालिक सम्पतलाल हिंगड़ समीप ही स्थित घर पर गया। उसने तिजोरी के ताला लगा किंवाड़ लगाए लेकिन अज्ञात उच्चका मौका पाकर दुकान में घुस गया तथा तिजोरी का लॉक खोल कर उसमें रखी नकदी ले कर निकल गया। 15 मिनिट बाद घर से दुकान पहुंचे हिंगड़ को तिजोरी खुली मिली। इस पर पुलिस को इतल्ला की गई।