राजसमंद । मेवाड़ निर्माता महाराणा कुम्भा जी की पावन जन्मस्थली मदारिया की(माल्यावास)पर महाराणा कुम्भा जन्म भूमि सेवा समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया।कार्यक्रम में महाराणा कुम्भा जी की जन्मस्थली पर स्थित श्री चामुण्डा माता मंदिर में दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।
इस अवसर पर देवगढ़ राव साहब श्री वीरभद्र सिंह जी, श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ जी विधायक कुंभलगढ़, श्री हरिसिंह जी रावत पूर्व विधायक, श्री नारायण जी उपाध्यक्ष अध्यक्ष कुंभा समिति, श्रीमती कलपना जी कुंवर प्रधान देवगढ़, श्री माधव जी चौधरी जिला प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Home>>देश प्रदेश>>दिया कुमारी ने कुम्भा जन्म भूमि सेवा समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में लिया भाग
देश प्रदेश