मावली। शिवसेना राजस्थान प्रदेश सचिव एवं शिव सैनिकों के प्रणेता मा.समरसिंहजी बुंदेला के असामयिक निधन पर षिव सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि वह परिवारजनों को उक्त वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बुन्देला का गत दिनों कोरोना के कारण निधन हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर जगदीश सांचिहर,राजेंद्र सिंह राणावत, पुरण पुरी गोस्वामी, सुधीर शर्मा, अंकुर अग्रवाल, इकबाल भाई,गौरव नागदा, बंटी राज अहीर, पर्वत सिंह जोधा, कैलाश सेन, गणेश वैष्णव, दिलीप लक्ष्कार, रमेश दास वैष्णव मंजू सोलंकी, उदय सिह सिसोदिया, विक्रम सिंह बारहट, जगदीश जटिया, दीपक जोशी सोनल खटीक, अर्जुन रेगर, हिम्मत राणा, धीरज लोहार प्रकाश बैरवा रमेश परमार मुकेश चैबीसा, दिनेश वीरवाल ओम चोधरी दिपक सिंह बोराणा घनश्याम विजय वर्गी आशीष कोदली लक्षमण सिंह, महेंद्र सिंह, रामदास वैष्णव यासीन खा पठान, मुजाहिद पठान आदि ने बुन्देला के योगदान को याद किया।