मावली। मावली पंचायत समिति में नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों को साइकिल व बैसाखी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पुष्करलाल डांगी व उप प्रधान नरेंद्र चंडालिया द्वारा दिव्यांगों को नारायण सेवा संस्थान द्वारा दी गई साईकिल व बैसाखी वितरण कराई। जिसमें समस्त दिव्यांग और उनके परिजन व मावली उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर,वार्ड पंच प्रकाश वीरवाल उपस्थित रहे।