मावली।
दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है जिनका अभिभावक अपने बच्चों के हित मे अधिकाधिक लाभ उठायें। जब भी किसी दिव्यांग को आवश्यकता होगी तब हमेशा सभी सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। ये विचार पूर्व विधायक व मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी ने गुरुवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं के क्षमता अभिवर्धन एवं सम्बलन हेतु एसेसमेंट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिव्यांगजन बच्चों के लिए योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों एवं योजनाओं का लाभ उठाने की आवश्यकता जताई। इस दौरान सी बी ई ओ चौधरी ने 27 फरवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेदला, उदयपुर में होने वाले दिव्यांग बालक बालिकाओं के मेडिकल कम फंक्शनल एसेसमेंट कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में अस्थि दोष, नेत्र, ई एन टी, साइकेट्रिक, मानसिक, फिजियोथेरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, साइकोलोजिस्ट आदि विशेषज्ञों के द्वारा जांच व एलिको कानपुर द्वारा आवश्यक उपकरणों का नाप लिए जाने के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र व रोडवेज के पास भी बनाये जाएंगे।
स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उदयलाल पालीवाल ने दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए सकारात्मकता भाव से उनका बेहतरीन भविष्य बनाने में सहयोग की अभिभावकों से अपील की।
मोती फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालक बालिकाओं का डॉ. दीपिका ने फिजियोथेरेपी तथा डॉ. महिपाल सिंह ने साइको थेरेपी व स्पीच थेरेपी करने के साथ मोटिवेशन भी किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य ऋचा माथुर,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल खटीक,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, मोती फाउंडेशन के विकास छाजेड़ थे। समारोह में गन्दौली प्रधानाध्यापक कांतिलाल करेला, सी डब्ल्यू एस प्रभारी विनोद चौधरी,ममता चौबदार आदि उपस्थित थे। संचालन पूजा मेहता ने किया।