उदयपुर। पीसीपीएनडीटी की समीक्षा बैठक में आदिवासी अंचल में घटते लिंगानुपात पर कलेक्टर ताराचंद मीणा हुए चिंतित । गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम हुआ लिंगानुपात । कलक्टर मीणा ने विभागीय अधिकारियों को लिंगानुपात में सुधार के दिये निर्देश । जागरूकता गतिविधियों के संचालन को कहा ।कलक्टर ने जनजाति अंचल की पहली मॉडल डॉ. दिव्यानी कटारा को बनाया ब्रांड एंबेसडर । राष्ट्रीय स्तर पर 15 से अधिक मॉडलिंग अवार्ड जीत चुकी है डॉ. दिव्यानी । कलक्टर ने कहा-जागरुकता गतिविधियों में लें डॉ. कटारा का सहयोग ।