मावली।
दीक्षार्थी परी जैन का संस्कार ज्योति परिवार मावली जं की तरफ से संस्कार ज्योति कार्यालय पर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिन शासन प्रभाविका, मधुर प्रवचनकार, साध्वी रत्ना श्री प्राची जी म.सा.आदि ठाणा का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। संस्कार ज्योति कार्यालय पर दीक्षार्थी परी जैन की गोद भराई की रस्म भी निभाई गई। इस शुभ अवसर पर मावली श्री संघ अध्यक्ष श्री बाबुलाल जी कुमठ, श्री जयेश जी, श्री राकेश जैन, संस्कार ज्योति के संस्थापक एवं प्रधान संपादक श्री दलीचन्द दिव्येश, संपादक एवं प्रकाशक नरेन्द्र चौहान, श्रीमती दाखी बाई, निर्मला आदि ने दीक्षार्थी परी जैन का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.