उदयपुर। उदयपुर महानगर में रहने वाले जणवा समाज के बंधुओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को टाइटेनियम हॉल में हुआ। इस दौरान समाज विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बेड़वास ग्राम पंचायत स्थित जणवा समाज के प्लॉट पर हॉस्टल निर्माण में युवाओं के योगदान, मासिक ऑनलाइन बैठक रखने और जनवरी में उदयपुर महानगर में जणवा समाज के बैनर तले रक्तदान शिविर लगाने सहित अन्य सेवा कार्य करने का निर्णय लिया गया। समाज की एकता के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा और सामाजिक सरोकार के तौर पर आगामी समय में उदयपुर में जणवा समाज के बैनर तले जागरूकता कार्यक्रम करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मोहन, नारायण, जसवंत, बाबूलाल, मुकेश, नरेश, श्यामलाल, दिनेश, भगवती लाल, उदय लाल, गोपाल, तेजपाल, प्रकाश आदि मौजूद थे। नरेश जणवा जलोदा जागीर ने बताया कि इस दौरान मारवाड़ से गोवाड़ा, डुठारिया सहित मेवाड़ चौखले से करजू, गोठड़ा, बड़वल, जलोदा जागीर, रुंडेड़ा, खेरोदा, अरनेड़ के युवा बैठक में शामिल हुए। समाज बंधुओं ने दीपावली त्यौहार पर कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की पालना के साथ ही सतर्कता बरतने की अपील की।
फतहनगर - सनवाड