फतहनगर। जिला मंत्री रमेश सांगावत के निर्देशानुसार आज एक अल्प बैठक ली गई जिसमे सर्वसम्मति से दीपेश मेनारिया को बजरंग दल नगर संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर विहिप नगर अध्यक्ष दीपक पालीवाल, जिला मठ मंदिर प्रमुख महेन्द्र कुमावत, रतन गाडरी,पूर्व बजरंग दल नगर संयोजक भुवनेश पुरी गोस्वामी, महेश मीणा आदि उपस्थित थे। सभी ने मेनारिया का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।