फतहनगर। धनतेरस से ही यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू होगा लेकिन पहली बार कोरोना के कारण गोवर्धन पूजा के दिन होने वाला अन्नकूट महोत्सव नहीं होगा। इस सम्बन्ध में आज द्धारिकाधीश मंदिर मण्डल की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार विपरित परिस्थितियों के चलते अन्नकूट महोत्सव स्थगित रखा जाए। ज्ञातव्य है कि वर्षों से चली आ रही इस परम्परा के दौरान 3-4हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। आज की बैठक में मंदिर मण्डल के शैलेष पालीवाल, परसराम सोनी,सत्यनरायण अग्रवाल, नरेश बंसल,रमेशचन्द्र अग्रवाल,कपिल अग्रवाल,अशोक पालीवाल,करणसिंह गौड सहित अन्य लोग शामिल थे।