https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। ग्राम पंचायत चंगेडी के दुधालिया गाव में रविवार को दोपहर 4.00 बजे बाडे में मवेशीयों को खिलाने के लिय घास एवं खुखला पडा था जो आग लगने से जल गया। लगभग 50 हजार का चारा एवं खुखला जल कर राख हो गया। दुधालिया निवासी पंकज कुमार कुमावत विता हिरालाल कुमावत के बाडे में अचानक आग लग गई ग्रामीणों के प्रयास करने के बावजुद आग पर काबु नही पाने की स्थित में भवाल सिन्थेटिक में फोन कर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिससे आग पर समय रहते काबु पा लिया गया। जिसकी सुचना पुलिस थाना फतहनगर को रिपोर्ट लिख कर दे दी गई।